बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और कपूर खानदान की स्टार करीना कपूर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने माना कि फिल्मी परिवार से होने का फायदा शुरुआती दौर में जरूर मिलता है, लेकिन लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए मेहनत और अभिनय कौशल ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
‘द वीमेन’ मैगजीन से बातचीत में करीना ने बताया कि वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि वह इतने सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उनका कहना है कि स्टार किड होने से भले ही डेब्यू आसान हो जाए, लेकिन लंबी पारी टैलेंट, काम और दर्शकों के प्यार से ही संभव होती है। करीना ने यह भी साबित किया है कि शादी और बच्चों के बाद भी करियर बरकरार रखा जा सकता है—वह लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं।
करीना से पहले उनके कजिन अदार जैन भी नेपोटिज्म पर अपनी राय दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कपूर परिवार से होने के बावजूद उन्हें फिल्मों, ब्रांड डील्स या एंडोर्समेंट्स में कोई खास फायदा नहीं मिला।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आईं। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज जाने जान में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं।





