देशभर के किसानों के लिए 19 नवंबर का दिन बेहद खास होने वाला है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त इसी दिन जारी करने का फैसला किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे, जिससे किसान रबी फसल की तैयारियों को और मजबूत कर सकेंगे।
इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार आर्थिक सहायता दी जाती है—हर किस्त 2,000 रुपए की होती है, यानी पूरे साल में 6,000 रुपए सीधे DBT के माध्यम से भेजे जाते हैं। सरकार का दावा है कि सत्यापन और बैंकिंग प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, इसलिए राशि समय पर किसानों तक पहुंच जाएगी।
कुछ राज्यों—जैसे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश—को बाढ़ और भूस्खलन के कारण यह किस्त पहले ही 26 सितंबर को जारी कर दी गई थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर में किसानों को 7 अक्टूबर को अग्रिम भुगतान मिला था। अब बाकी राज्यों के किसानों का इंतजार 19 नवंबर को खत्म होगा।
इससे पहले, 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री ने वाराणसी से एक साथ करीब 9.7 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता भेजी थी।
2019 में शुरू हुई PM-Kisan योजना आज 10 करोड़ से ज्यादा किसानों तक पहुंच चुकी है। रबी सीजन की शुरुआत के बीच यह 21वीं किस्त किसानों के लिए बीज, खाद और अन्य कृषि जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।





