

*लापरवाह सी एम् ओ को हटाने की मांग*
राजनांदगांव_ जिला चिकित्सालय/उपस्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक केन्द्र स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल छोटी मोटी बीमारी के ईलाज के लिए आम जन को दर दर भटकना पड़ रहा उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय और फिर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है और मेडिकल कॉलेज से मरीजों को रायपुर भेजा जा रहा है। मजबूरन पीड़ितो को प्रायवेट नर्सिंग होम जाना पड़ रहा है उसके बाद मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा वे व्यवस्था सुधारने की बजाय बेतुक की बात करते हैं
छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश सचिव कमल सोनी ने कहा राजनांदगांव जिले में स्वास्थ्य के नाम पर वृहद रूप से अवव्यस्था बनी हुई है। गांव गांव में बने स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार डॉक्टरों की ऊपस्थिति नहीं उप स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी डॉक्टरों की ऊपस्थिति नही और जिला अस्पताल में भी पर्याप्त स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की उपलब्धता नही होना इसके साथ राजनांदगांव मेडिकल कॉलज में भी पर्याप्त स्पेसलिस्ट डॉक्टर और मेडिकल उपकरण की कमी के कारण राजनांदगांव सहित आस पास के कई जिलों की आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में इलाज के नाम लापरवाही के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। लेकिन जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही है और न ही उनके द्वारा व्यवस्था को सुधारने कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। आम जनता को उचित इलाज मिले इसकी जिम्मेदारी किसकी होती है, ये जनता जानना चाहती है। जिले के मेडिकल कॉलेज में भी कई बार इलाज में लापरवाही के मामले सामने आये है। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। जिले के कई निजी अस्पतालों पर भी लापरवाही के मामले सामने आए और शिकायत करने के बाद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही दिख रही है। इस अव्यवस्था के कारण जिले सहित आस पास के जिले की जनता को इलाज करवाने में भी डर बना रहता है। स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी अव्यवस्था को दूर करने को छोड़ सवाल पूछने वालो पर आरोप लगाने में मस्त दिखाई पड़ रहे है।




