ईपीएस 95 पेंशन, में बढ़ोतरी के लिए संघर्षरत राष्ट्रीय संघर्ष समिति/NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राऊत साहब के आव्हान पर पूरे देश में न्यूनतम मासिक पेंशन रुपये 1000/- से 7500 + महंगाई भत्ता के लिए संगठित आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन, रैली व जुलूस के आयोजन के लिए एक अर्जेंट मीटिंग तारीख 23.09.2025 दिन मंगलवार को 11.30 बजे सामुदायिक भवन, लेबर कॉलोनी, तुलसीपुर, राजनांदगांव में रखी गई है, उल्लेखनीय है कि माननीय सांसद महोदय श्री संतोष पाण्डे जी भी इस मीटिंग में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दिये । कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के सचिव मोहम्मद फ़ारुख ने ईपीएस-95 पेंशन पर विस्तार से तथ्यों के साथ अपने विचार व्यक्त किये, एजाजुर रहमान, संतोष पिल्लई, केन्द्रीय सहकारी बैंक के राजेश साहू, अध्यक्ष आर के वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। माननीय लोकसभा सदस्य श्री संतोष पांडेय जी ने अपनी भूमिका व विचारों से अवगत कराया। उन्हें माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया। 25.09.2025 को प्रदेश अध्यक्ष श्री सिद्दीकी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन, व EPFO आयुक्त को ज्ञापन देने के लिए रायपुर जाने की अपील की गई। महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सिन्हा, व सचिव श्रीमती जैना बाई ने सांसद का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वश्री सी के देशमुख, सूरजभान देवांगन, जेड रेहमान, जयनारायण सिंह, मोहम्मद यूसुफ, सुनील वाजपेई, आर के वर्मा, अजय शुक्ला, बीएम विश्वकर्मा, रियाज अहमद, पिल्लई, घनश्याम, निर्मल कुमार, वफीद खान यासिनी आदि पेंशनर उपस्थित रहे । मोहम्मद फारुख, सचिव, EPS-95 पेंशनर, राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC), जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़*
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




