आधार कार्ड आज हर नागरिक के लिए एक अहम पहचान दस्तावेज बन चुका है। इसी वजह से अब लोग कागजी आधार की जगह PVC आधार कार्ड को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यह कार्ड देखने में पैन कार्ड जैसा होता है और ज्यादा मजबूत व टिकाऊ माना जाता है। हालांकि अब इसे बनवाने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से ऑनलाइन PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने की सुविधा दी जाती है। यह कार्ड पॉकेट साइज होता है और स्पीड पोस्ट के जरिए सीधे आपके पते पर भेजा जाता है। इसमें होलोग्राम, गिलॉच पैटर्न, घोस्ट इमेज और उभरा हुआ आधार लोगो जैसे कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह ज्यादा सुरक्षित बनता है।
PVC आधार कार्ड ऐसे करें ऑर्डर
uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं
My Aadhaar सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card विकल्प चुनें
आधार नंबर और कैप्चा भरें
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP से सत्यापन करें
नाम, फोटो, पता और जन्मतिथि की जानकारी जांचें
भुगतान कर SRN नंबर सुरक्षित रखें
PVC आधार कार्ड की नई फीस
UIDAI ने 1 जनवरी 2026 से PVC आधार कार्ड की फीस बढ़ा दी है। पहले इसके लिए ₹50 का शुल्क लगता था, लेकिन अब ₹75 देने होंगे। इस फीस में टैक्स और स्पीड पोस्ट से डिलीवरी का चार्ज शामिल है। यानी अब कार्ड मंगवाने पर पहले से ₹25 ज्यादा खर्च आएगा।
अगर आप मजबूत, लंबे समय तक चलने वाला और पैन कार्ड जैसा आधार चाहते हैं, तो PVC आधार कार्ड आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।





