देश

Budget 2026: 1 फरवरी को ही पेश होगा केंद्रीय बजट, सरकार ने तारीख पर लगाई मुहर

जैसे-जैसे जनवरी का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे केंद्रीय बजट 2026 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार बजट को लेकर खास उत्सुकता इसलिए थी, क्योंकि 1 फरवरी रविवार को पड़ रही है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या सरकार बजट की तारीख बदलेगी।

अब केंद्र सरकार ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि परंपरा के अनुसार इस साल भी केंद्रीय बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा, भले ही वह दिन रविवार हो। हाल ही में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक में बजट सत्र से जुड़ी सभी अहम तारीखों को मंजूरी दे दी गई है।

केंद्र सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, 28 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, 29 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा और इसके बाद 1 फरवरी, रविवार को संसद में बजट रखा जाएगा।

इस बजट के साथ निर्मला सीतारमण एक खास रिकॉर्ड भी बना सकती हैं। यह उनका लगातार नौवां बजट होगा। अब तक वह 2 अंतरिम और 6 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। इस बजट के साथ वह प्रणब मुखर्जी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पी. चिदंबरम के 9 बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts