हमारी रोजमर्रा की कई सामान्य आदतें कभी-कभी हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, पैरों से जुड़ी कुछ आदतें कुंडली में ग्रहों को कमजोर कर सकती हैं और जीवन में परेशानियों का कारण बन सकती हैं। खासकर राहु, शनि और चंद्रमा इन आदतों से प्रभावित हो सकते हैं, जिससे आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव और जीवन में रुकावटें पैदा हो सकती हैं।
ये हैं 5 हानिकारक आदतें:
1. पैर घसीटकर चलना: पैर घसीटते हुए चलना राहु को कमजोर करता है। इससे मानसिक अस्थिरता और अचानक परेशानियां बढ़ सकती हैं, साथ ही शनि भी प्रभावित होता है जिससे करियर और कामकाज में बाधाएं आती हैं।
2. बिना कारण पैर हिलाना: बैठे-बैठे पैर हिलाना चंद्रमा को कमजोर करता है। यह आदत मानसिक चंचलता और बेचैनी का संकेत माना जाता है, जिससे ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल और धन हानि हो सकती है।
3. गंदे पैर या फटी एड़ियां: पैरों की सफाई का संबंध शुक्र और बुध से है। गंदे या फटी एड़ियां नकारात्मकता और आर्थिक परेशानियां बढ़ा सकती हैं। मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा कम होती है और काम बिगड़ने लगते हैं।
4. बिना पैर धोए बिस्तर पर जाना: बाहर से आने के बाद पैर धोए बिना बिस्तर पर जाना राहु और केतु पर नकारात्मक असर डालता है। इससे नींद में बाधा, बुरे सपने और घर की सकारात्मक ऊर्जा में कमी आ सकती है।
5. घर में हमेशा जूते-चप्पल पहनकर रहना: घर में नंगे पैर चलना पृथ्वी की सकारात्मक ऊर्जा को शरीर में प्रवेश देता है। लगातार जूते पहनकर रहने से राहु अशांत हो सकता है, जिससे घर में तनाव, विवाद और कानूनी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
धार्मिक और ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इन छोटी-छोटी आदतों में सुधार करके न केवल ग्रह दोषों से बचा जा सकता है, बल्कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि भी बनी रहती है।





