छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के ग्राम लोहरसी में शराब पर सख्त प्रतिबंध, जुर्माने और इनाम का सिस्टम लागू

लोहरसी ग्रामसभा ने महिला सुरक्षा, सामाजिक अनुशासन और सामुदायिक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए शराब और गाली-गलौज पर सख्त रोक लगा दी है। करीब 2600 की आबादी वाले इस गांव में लंबे समय से शाम और रात में शराबियों की सभा और झगड़े से महिलाओं और बच्चों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था।

ग्रामसभा के निर्णय के अनुसार, शराब पीते या गाली-गलौज करते पाए जाने पर 5100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, जो बस्ती फंड में जमा होगा। वहीं, शराब सेवन की सूचना देने वाले को 2100 रुपए का इनाम मिलेगा। यह राशि गांव के विकास कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी।

पांच साल तक गांजा बिक्री की समस्या से जूझ रहे गांव को सरपंच राकेश साहू के प्रयास से गांजा मुक्त किया गया। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए घरों के बाहर बहते पानी के लिए सोख्ता गड्ढा बनाना अनिवार्य किया गया है, और इसकी जिम्मेदारी घर मालिक की होगी।

गांववासियों ने आपसी सहमति से ये नियम लागू किए हैं, जिससे उम्मीद है कि जल्द ही गांव में सकारात्मक बदलाव दिखेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts