छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक | महिलाएं-बच्चे-बुजुर्ग असुरक्षित |

नितेश मार्क/रिपोर्ट
दंतेवाड़ा शहर के बीचों-बीच इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
सुबह-शाम सड़कों पर झुंड में घूम रहे कुत्ते महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर झपटने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है।
कई स्थानों पर बाइक सवारों पर भी कुत्तों के अचानक हमला करने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चे, कामकाजी महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं। कई बार कुत्तों के दौड़ाने से लोग गिरते-पड़ते बचे हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत को बार-बार सूचना देने और शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
नागरिकों का आरोप है कि नगर पंचायत की लापरवाही के कारण समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। यदि समय रहते आवारा कुत्तों की धरपकड़, नसबंदी और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की व्यवस्था नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
शहरवासियों ने जिला प्रशासन और नगर पंचायत से मांग की है कि आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि दंतेवाड़ा शहर में आम जनता सुरक्षित रूप से आ-जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts