कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव शनिवार तड़के उस समय दहशत में डूब गई, जब शहर में एक के बाद एक तेज धमाकों की आवाजें गूंज उठीं। नींद में डूबा शहर अचानक सायरनों और विस्फोटों से जाग गया। यूक्रेनी अधिकारियों ने तुरंत चेतावनी जारी करते हुए कहा कि राजधानी पर मिसाइल हमले का गंभीर खतरा बना हुआ है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
कीव के मेयर विताली क्लिच्को ने टेलीग्राम के जरिए नागरिकों को सतर्क करते हुए बताया कि शहर में विस्फोट दर्ज किए गए हैं और एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों और भूमिगत शेल्टर में ही रहें। इसके बाद पूरे शहर में इमरजेंसी सायरन बजने लगे और बड़ी संख्या में लोग बंकरों की ओर भागते नजर आए।
पूरे यूक्रेन में एयर अलर्ट, ड्रोन–मिसाइलों की गतिविधि
यूक्रेन की वायुसेना ने राजधानी के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में एयर अलर्ट जारी कर दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कई क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों की गतिविधि दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों ने बताया कि कीव के आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी और उसके साथ शक्तिशाली धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे शहर में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अहम बैठक से पहले बढ़ा तनाव
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। इस बैठक को रूस–यूक्रेन युद्ध के भविष्य के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बातचीत में युद्धविराम, अमेरिकी मध्यस्थता और संघर्ष को रोकने के संभावित विकल्पों पर चर्चा हो सकती है।
रूस के आरोप, शांति प्रयासों पर सवाल
इधर रूस ने यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मॉस्को का कहना है कि यूक्रेन और पश्चिमी देश शांति पहलों को कमजोर कर युद्ध को लंबा खींचना चाहते हैं। रूस का दावा है कि रणनीतिक दबाव बनाए रखने के लिए संघर्षविराम के प्रयासों को जानबूझकर आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा।





