इस्लामाबाद में हाल ही में हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत और अफगानिस्तान को लेकर उकसाने वाला बयान दिया है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना दो मोर्चों पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है — एक ओर भारत के खिलाफ और दूसरी ओर अफगान तालिबान के खिलाफ। उन्होंने कहा कि “अल्लाह हमारी मदद करेगा, जैसे पहले दौर में की थी, वैसे ही अब भी करेगा।”
इस बयान से ठीक पहले इस्लामाबाद में हुए धमाके में 12 लोगों की मौत और 36 घायल हुए थे। वजीरिस्तान में भी एक दिन पहले धमाका हुआ था। पाकिस्तान सरकार ने इन घटनाओं के लिए अफगानिस्तान और भारत को जिम्मेदार ठहराया है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी संसद में कहा कि पाकिस्तान में हो रहे आतंकी हमलों में “बाहरी ताकतों का हाथ” है। उन्होंने भारत और अफगानिस्तान पर आरोप लगाया कि दोनों मिलकर पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। शरीफ ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान इन हमलों का “माकूल जवाब” देगा।





