ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर को उस वक्त अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोकनी पड़ी, जब दर्शकों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि लोग बैरीकेड्स तोड़कर स्टेज की ओर बढ़ने लगे, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
कॉन्सर्ट के दौरान जैसे ही भीड़ स्टेज के पास पहुंचने लगी, सुरक्षा व्यवस्था पर खतरा मंडराने लगा। स्थिति को संभालते हुए कैलाश खेर ने गाना रोक दिया और मंच से लोगों से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है और सभी को अनुशासन बनाए रखना चाहिए। इसके बावजूद जब हालात काबू में नहीं आए, तो सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को रोकने का फैसला लिया गया।
यह कार्यक्रम क्रिसमस के अवसर पर ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित किया गया था, जो भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में माहौल उत्साहपूर्ण था, लेकिन कुछ ही देर में भीड़ के उग्र होने से पूरा आयोजन बाधित हो गया।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को पीछे हटाने और हालात पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं, नाराज़ कैलाश खेर अंततः मंच छोड़कर चले गए। आयोजकों के मुताबिक, अब उनका अगला लाइव शो 27 दिसंबर को गुजरात के वडोदरा में प्रस्तावित है।





