जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइबर ठगी की एक और घटना सामने आई है। इस बार सशस्त्र सीमा बल (SSB) के हवलदार अमित कुमार गुप्ता ठगों का शिकार बने। ठगों ने नए क्रेडिट कार्ड जारी होने का फर्जी संदेश भेजा, जिसमें एक संदिग्ध लिंक था। हवलदार ने लिंक क्लिक किया और इसके बाद उनके बैंक खाते से 95 हजार रुपये गायब हो गए।
घटना शहर के चैतन्य सिटी इलाके की है। ठगों ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हासिल करने के लिए मोबाइल हैक किया और फ्रॉड ट्रांजेक्शन किए। हवलदार ने पुलिस को शिकायत दी। घमापुर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तकनीकी तरीके से आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने जनता से चेतावनी दी है कि कोई भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें और अपने बैंक व क्रेडिट कार्ड विवरण को सुरक्षित रखें।





