मुंबई: टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं! में करीब 10 साल तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे ने आखिरकार शो छोड़ने की असली वजह सामने रखी है। शुभांगी का कहना है कि लंबे समय तक एक ही किरदार निभाने के कारण उन्हें महसूस होने लगा था कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उनकी ग्रोथ रुक गई है।
शुभांगी अत्रे ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से शो छोड़ने के बारे में सोच रही थीं, लेकिन फैसला नहीं ले पा रही थीं। उन्हें लगता था कि वह आर्थिक रूप से ठीक कर रही हैं और दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है, लेकिन अंदर से एक कलाकार के रूप में कुछ नया करने की तड़प बनी हुई थी।
बेटी ने बढ़ाया आगे बढ़ने का हौसला
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस फैसले में उनकी बेटी आशी की अहम भूमिका रही। शुभांगी के मुताबिक, उनकी बेटी अक्सर उनसे कहती थी कि उन्हें अब कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण करना चाहिए। बेटी की बातों ने उन्हें यह एहसास दिलाया कि अब कंफर्ट जोन से बाहर निकलने का वक्त आ गया है।
“मेरी ग्रोथ नहीं हो रही थी”
शुभांगी ने साफ कहा कि शो में रहते हुए उन्हें नए तरह के किरदार निभाने का मौका नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा, “मैं कमा रही थी, लोगों का प्यार मिल रहा था, लेकिन एक कलाकार के भीतर जो नई चीजें करने की भूख होती है, वो पूरी नहीं हो पा रही थी।”
शिल्पा शिंदे की वापसी
शुभांगी के शो छोड़ने के बाद अब अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा शिंदे की वापसी हुई है, जिन्होंने पहले भी यह भूमिका निभाई थी।





