मनोरंजन

DDLJ के 30 साल पूरे, लंदन में अनवील हुआ शाहरुख–काजोल का आइकॉनिक स्टैच्यू

बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर चुकी है। इस खास मौके पर शाहरुख खान और काजोल लंदन पहुंचे, जहां उन्होंने अपने लोकप्रिय किरदार राज और सिमरन के अंदाज में बनाए गए ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण किया। स्टैच्यू को फिल्म के मशहूर पोज में तैयार किया गया है और इसे लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में लगाया गया है।

अनवीलिंग के दौरान शाहरुख काले सूट में और काजोल नीली साड़ी में नजर आईं। दोनों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं और इस पल को फैंस के लिए खास बना दिया।

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए बताया कि यह पहली भारतीय फिल्म है जिसे सीन्स इन द स्क्वायर ट्रेल में जगह मिली है। उन्होंने यूके के लोगों का आभार व्यक्त किया और लिखा कि जो भी लंदन आए, वह राज और सिमरन से ज़रूर मिले और इस फिल्म से जुड़ी नई यादें बनाए।

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित DDLJ हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल और लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म आज भी मुंबई के मराठा मंदिर में प्रदर्शित की जाती है।

इस अवसर पर शाहरुख ने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं होता कि फिल्म को 30 साल हो चुके हैं, जबकि लगता है जैसे यह कल ही रिलीज हुई हो। उन्होंने दुनिया भर के दर्शकों का धन्यवाद किया जिन्होंने राज को इतना प्यार दिया।

काजोल ने कहा कि DDLJ का असर आज भी हर रोमांटिक फिल्म में झलकता है। उनके अनुसार सिमरन का किरदार लाखों लड़कियों की आवाज है—जो परिवार का सम्मान करती हैं, लेकिन अपने सपनों और प्यार को भी महत्व देती हैं। काजोल ने कहा कि ‘जा सिमरन, जा’ सिर्फ एक डायलॉग नहीं बल्कि हिम्मत और प्यार का प्रतीक बन चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts