रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोप को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि मॉस्को युद्ध शुरू नहीं करना चाहता, लेकिन यदि यूरोपीय देश टकराव की राह चुनते हैं, तो रूस पूरी तरह तैयार है। हाल ही में यूरोप को हमला न करने का लिखित आश्वासन देने के बावजूद पुतिन के इस बयान ने तनाव और बढ़ा दिया है। पुतिन ने कहा कि अगर यूरोप जंग छेड़ता है तो हालात ऐसे हो सकते हैं कि आगे बातचीत करने वाला कोई भी पक्ष नहीं बचेगा।
यूरोप पर शांति प्रक्रिया बिगाड़ने का आरोप
पुतिन ने यूरोपीय देशों पर आरोप लगाया कि वे यूक्रेन युद्ध खत्म करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों में बाधा डाल रहे हैं। उनके अनुसार यूरोप ऐसे प्रस्ताव दे रहा है जिन्हें रूस कभी स्वीकार नहीं कर सकता, ताकि बाद में मॉस्को पर ही शांति न चाहने का आरोप लगाया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय देश यूक्रेन पर होने वाली शांति वार्ता से खुद को अलग कर चुके हैं और पूरी तरह “युद्ध के पक्ष में खड़े” हैं।
यूक्रेन की समुद्री पहुंच खत्म करने की धमकी
ब्लैक सी में रूसी “शैडो फ्लीट” पर ड्रोन हमलों के जवाब में पुतिन ने यूक्रेन को समुद्र से पूरी तरह काट देने की धमकी दी। उनका कहना है कि ऐसा करने पर ड्रोन हमले और समुद्री ‘पायरेसी’ नामुमकिन हो जाएगी। रूस ने यूक्रेन के ठिकानों और जहाजों पर हमले तेज करने की चेतावनी भी दी है।
ब्लैक सी में बढ़ा तनाव
हाल ही में यूक्रेनी ड्रोन ने दो रूसी टैंकरों को निशाना बनाया था, जबकि तुर्की तट के पास एक रूसी जहाज़ पर ड्रोन हमला भी रिपोर्ट हुआ। हालांकि यूक्रेन ने इस घटना में अपनी भूमिका से इनकार किया है। यूक्रेन द्वारा रूस के नोवोरोस्सिय्स्क पोर्ट पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों से तेल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।





