मनोरंजन

सामंथा रुथ प्रभु ने की दूसरी शादी, फिल्ममेकर राज निदिमोरु बने जीवनसाथी

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ शादी कर ली। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पाँच तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह लाल साड़ी में नजर आ रही हैं, जबकि एक तस्वीर में राज उन्हें अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। सामंथा ने तस्वीरों के साथ सिर्फ शादी की तारीख और एक सफेद दिल का इमोजी पोस्ट किया।

ईशा योग सेंटर में हुआ निजी विवाह
दोनों ने सोमवार सुबह ईशा योग सेंटर में शांत माहौल में विवाह संपन्न किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, समारोह में सिर्फ 30 करीबी लोग ही मौजूद थे। कपल ने भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे का हाथ थामा।

दोनों अपने-अपने पिछले रिश्तों से हैं तलाकशुदा
सामंथा और राज निदिमोरु दोनों पहले भी शादीशुदा रह चुके हैं। सामंथा का 2021 में अभिनेता नागा चैतन्य से तलाक हुआ था। वहीं राज निदिमोरु का तलाक 2022 में हुआ। सामंथा, राज द्वारा निर्देशित ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में भी नजर आ चुकी हैं, जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते की चर्चा होती रही।

कौन हैं राज निदिमोरु?
राज निदिमोरु आंध्र प्रदेश के तिरुपति में जन्मे एक लोकप्रिय फिल्ममेकर हैं। वे ‘शोर इन द सिटी’, ‘सिनेमा बंदी’ और ‘अनपॉज्ड’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साथ ही ‘द फैमिली मैन’, ‘सिटाडेल: हनी बनी’ और ‘फर्जी’ जैसी सफल वेब सीरीज भी उनके नाम हैं। हाल ही में रिलीज हुई फैमिली मैन 3 को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts