छत्तीसगढ़

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, SIR में अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए समय सीमा 3 महीने बढ़ाने और BLO पर दबाव कम करने की मांग की

रायपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) से जुड़ी समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला। कांग्रेस नेताओं ने SIR की समय सीमा 3 महीने बढ़ाने और बीएलओ (BLO) पर पड़ रहे दबाव को कम करने की मांग रखी। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप भी लगाया।

रायपुर लोकसभा SIR प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मुलाकात के बाद बताया कि अभियान के दौरान कई गंभीर मुद्दे सामने आए हैं। दूसरे राज्यों से आने वाली बहुओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पा रहे हैं, जबकि भाजपा द्वारा BLO को प्रभावित किए जाने के आरोप भी लगाए गए, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।

कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब छत्तीसगढ़ में जल्द कोई विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं होने वाले हैं, तो SIR की अवधि सिर्फ एक सप्ताह ही क्यों बढ़ाई गई? इसलिए समय सीमा तीन महीने बढ़ाने की मांग केंद्रीय निर्वाचन आयोग के समक्ष रखने का आग्रह किया गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts