वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा और विवादित ऐलान करते हुए कहा है कि वे “तीसरी दुनिया के देशों” से होने वाले माइग्रेशन को हमेशा के लिए बंद कर देंगे। यह बयान उस घटना के बाद आया है जिसमें वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के दो जवानों पर गोलीबारी हुई, और आरोपी अफगान नागरिक निकला। इससे देश में विदेशी नागरिकों के खिलाफ गुस्सा तेज हो गया है।
ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि अमेरिका की कई समस्याओं के पीछे बाहरी देशों से आने वाले लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि वे बाइडेन प्रशासन के सभी “गैर-कानूनी एडमिशन” और माइग्रेशन प्रोग्रामों को खत्म करेंगे। साथ ही वे उन सभी विदेशी नागरिकों को देश से निकालने की बात भी कर रहे हैं, जिन्हें वे “अमेरिका के लिए बोझ या खतरा” मानते हैं।
ट्रंप के अनुसार, कई माइग्रेंट वेलफेयर सिस्टम पर निर्भर हो गए हैं और कुछ ऐसे देशों से आते हैं जो अस्थिर हैं। उनका दावा है कि इसी कारण अमेरिका में अपराध और सामाजिक तनाव बढ़ रहा है। ट्रंप ने “रिवर्स माइग्रेशन” की बात करते हुए कहा कि अब जरूरत है कि देश में मौजूद ऐसे लोगों की संख्या घटाई जाए ताकि “अमेरिकी सिस्टम फिर से पटरी पर लौट सके।”
इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने 19 देशों से आए नागरिकों को जारी किए गए ग्रीन कार्ड्स की दोबारा और सख्त जांच का आदेश भी दिया है। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस के प्रमुख जोसेफ एडलो के अनुसार, राष्ट्रपति ने ‘चिंताजनक देशों’ के लोगों के दस्तावेजों की पूरी तरह समीक्षा करने को कहा है।
यह कदम अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर नई बहस छेड़ सकता है, और आने वाले दिनों में इसका राजनीतिक असर भी गहरा हो सकता है।





