देश

दिल्ली की हवा 15वें दिन भी ‘बेहद खराब’, AQI पहुंचा 377

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 377 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली लगातार 15वें दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों में AQI 327 से 382 के बीच बना हुआ है, और मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह भी राहत की उम्मीद नहीं है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की तरफ से गुरुवार शाम तक प्रदूषण के ताज़ा आंकड़े जारी नहीं किए गए, जिससे चिंता और बढ़ी है। CPCB के मानकों के अनुसार, 301 से 400 के बीच AQI ‘बहुत खराब’ माना जाता है, और फिलहाल दिल्ली इसी दायरे में फंसी हुई है।

IMD के अनुमान के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के प्रदूषण में 19.5% योगदान वाहनों से निकलने वाले धुएं का था। इसके बाद गाजियाबाद से 8.2% और बागपत से 7.3% का योगदान रहा। पराली जलाने का असर सिर्फ 1% से भी कम बताया गया है, हालांकि शुक्रवार को इसके 1.5% तक बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9°C और अधिकतम 24°C के आसपास रहेगा, जो स्मॉग के जमाव को और बढ़ावा दे सकता है।

वहीं, धूल और निर्माण स्थल प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी निर्माण क्षेत्रों में 82 ‘एंटी-स्मॉग गन’ लगाई हैं। DMRC का कहना है कि अब हर नए सिविल कॉन्ट्रैक्ट में इन मशीनों का उपयोग अनिवार्य होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts