भारतीय रेलवे अब यात्रियों को और अधिक सुविधा देने की तैयारी में है। जल्द ही स्टेशनों पर ऑटोमेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (APIS) शुरू किया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए किसी भी ट्रेन का रियल-टाइम रनिंग स्टेटस, प्लेटफार्म जानकारी, देरी, और कोच पोज़िशन—all एक ही स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
रायपुर मंडल में इसका ट्रायल पूरा हो चुका है और सबसे पहले इसकी शुरुआत रायपुर रेलवे स्टेशन से होने जा रही है। इसके बाद इसे पूरे मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा।
इस नई सुविधा से यात्रियों को न तो पूछताछ केंद्र जाना पड़ेगा और न ही हर बार मोबाइल ऐप चेक करना होगा। स्क्रीन पर मिनट-टू-मिनट अपडेट मिलता रहेगा।
स्क्रीन की इंटरनेट-कनेक्टिविटी सीधे CRIS सर्वर से जुड़ी होगी, जिसके कारण ट्रेन के आने का समय, देरी, प्लेटफार्म बदलने जैसी जानकारी तुरंत दिखाई देगी। यदि तकनीकी कारणों से प्लेटफार्म बदला जाता है तो वह भी तुरंत अपडेट हो जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा यात्रियों का समय बचाएगी और यात्रा अनुभव को काफी आसान बनाएगी।





