मध्यप्रदेश

MP के किसानों के खातों में सोयाबीन भावांतर योजना की राशि ट्रांसफर, सोयाबीन MSP और फोरलेन का ऐलान

इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन भावांतर योजना के तहत 1 लाख 34 हजार किसानों के खातों में 249 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस अवसर पर गौतमपुरा में रोड शो आयोजित किया गया, जिसमें जनता ने सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई और प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट व एंदल सिंह कंसाना भी मौजूद रहे।

सीएम ने कहा कि मालवा क्षेत्र में इंदौर का कोई मुकाबला नहीं है और किसानों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों और आम जनता के लिए पर्याप्त काम नहीं किया।

मुख्यमंत्री ने आगे घोषणा की कि सोयाबीन पर MSP में 500 रुपये की वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा, किसानों को पानी उपलब्ध कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने और 745 करोड़ रुपये की लागत से इंदौर–देपालपुर फोरलेन प्रोजेक्ट शुरू करने की भी जानकारी दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts