मनेंद्रगढ़ जिले में पंचायत चुनाव के दौरान लापरवाही और अनुशासनहीनता दिखाने वाले दो शिक्षकों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। चुनाव ड्यूटी में शराब पीकर पहुंचने और बाद में कोर्ट पेशी के दौरान भी नशे में पाए जाने पर दोनों शिक्षकों को सेवा से बर्ख़ास्त कर दिया गया है।
घटना 19 फरवरी 2025 की है, जब ग्राम लालपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चुनाव सामग्री वितरण के दौरान तीन शिक्षक—अशोक कुमार सिंह, अभय कुजूर और सुनील कुमार टोप्पो—ड्यूटी स्थल पर नशे की हालत में पहुंचे थे। मेडिकल जांच में इन तीनों के शराब सेवन की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने उसी दिन तीनों को निलंबित कर दिया था।
इसके बाद विभागीय जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि 23 जुलाई को कोर्ट पेशी के समय भी अशोक सिंह और अभय कुजूर शराब के नशे में थे, जिसकी दोबारा चिकित्सीय पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में दोनों शिक्षकों पर लगाए गए आरोप सिद्ध हो गए, जबकि सुनील टोप्पो को आरोपों से मुक्त कर दिया गया।
कारण बताओ नोटिस के जवाब भी संतोषजनक न पाए जाने पर कलेक्टर ने दोनों शिक्षकों—अशोक सिंह और अभय कुजूर—की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किए। जिला शिक्षा अधिकारी ने नियमों के अनुसार दोनों को पदच्युत कर दिया है।
यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





