खेल

कौन हैं स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश मुच्छल? उम्र, करियर और नेटवर्थ जानें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में सगाई की अंगूठी दिखाते हुए अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों की बाढ़ आ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्मृति को शुभकामनाएं दी हैं।
फैंस अब यह जानना चाह रहे हैं कि स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश मुच्छल कौन हैं और उनका बैकग्राउंड क्या है?

कौन हैं पलाश मुच्छल?

पलाश मुच्छल एक प्रसिद्ध भारतीय म्यूज़िक कंपोज़र, सिंगर और फिल्ममेकर हैं। उन्होंने 2014 की फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ के जरिए बॉलीवुड में संगीत निर्देशन से डेब्यू किया था।
उनके लोकप्रिय गानों में—

‘पार्टी तो बनती है’
‘तू ही है आशिकी’
शामिल हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया।

पलाश ने सिर्फ संगीत ही नहीं दिया, बल्कि वह एक्टर भी रह चुके हैं। वह आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘खेले हम जी जान से’में झुनकू के किरदार में नजर आए थे।

पलाश की बहन पलक मुच्छल भी बड़ा नाम

पलाश की बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं। उन्होंने ‘किक’, ‘एक था टाइगर’, ‘आशिकी 2’ जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है।

स्मृति और पलाश की उम्र में कितना अंतर?

पलाश मुच्छल का जन्म: 22 मई 1995
स्मृति मंधाना का जन्म: 18 जुलाई 1996

इस तरह पलाश, स्मृति से 1 साल 3 महीने बड़े हैं।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक—
स्मृति मंधाना की नेटवर्थ: करीब 34 करोड़ रुपए
पलाश मुच्छल की नेटवर्थ: 20 से 41 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती है

दोनों अपनी-अपनी फील्ड में सफल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts