मनोरंजन

अहान पांडे ने तोड़ी चुप्पी—“अनीत पड्डा मेरी गर्लफ्रेंड नहीं, वह सिर्फ मेरी बेस्ट फ्रेंड है”

फिल्म सैयारा की रिलीज के बाद से एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा लगातार चर्चा में हैं। फिल्म में दोनों की जबरदस्त ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और सोशल मीडिया पर बढ़ती समीकरणों ने लोगों को यह मानने पर मजबूर कर दिया था कि दोनों वास्तविक जीवन में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

यह चर्चा तब और तेज हो गई जब फिल्ममेकर करण जौहर ने सानिया मिर्ज़ा के टॉक शो में कहा कि यह जोड़ी आगे चलकर बॉलीवुड का अगला “इट कपल” हो सकती है। हालांकि, अब स्वयं अहान पांडे ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

“अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है”—अहान पांडे

GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अहान ने साफ कहा कि वह और अनीत रिलेशनशिप में नहीं हैं।
उन्होंने कहा—
“अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है। पूरा इंटरनेट सोचता है कि हम साथ हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। केमिस्ट्री हमेशा रोमांटिक नहीं होती; वह कम्फर्ट, सिक्योरिटी और समझ से भी बनती है। हमने एक-दूसरे को वही महसूस कराया। वह मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन हमारे जैसा बॉन्ड और किसी के साथ नहीं हो सकता।”

अहान ने यह भी बताया कि फिल्म से पहले दोनों को लेखक पाउलो कोएल्हो की एक लाइन बेहद पसंद थी— “किसी सपने के सच होने की संभावना ही जिंदगी को दिलचस्प बनाती है।” उनके अनुसार, “हमने एक सपना मिलकर देखा था, और सैयारा की सफलता उस सपने का सच होना है।”

अहान का रिलेशनशिप स्टेटस—“मैं सिंगल हूं”

इंटरव्यू में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल सिंगल हैं। अपनी लव लैंग्वेज के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पिछली गर्लफ्रेंड्स उन्हें ऐसा व्यक्ति बताती हैं जो acts of service और grand gestures के जरिए प्यार जताते हैं।

‘सैयारा’ की सफलता और दोनों का वर्क फ्रंट

18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और 570 करोड़ रुपये से अधिक की वैश्विक कमाई की। फिल्म की सुपरहिट जोड़ी के चलते ही इनके रिलेशनशिप की चर्चाएं बढ़ी थीं।

अहान इस समय अली अब्बास जफर की आगामी एक्शन फिल्म की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें अभिनेत्री शरवरी भी नज़र आएंगी। वहीं, अनीत पड्डा मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में बनने वाली फिल्म शक्ति शालिनी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts