छत्तीसगढ़

धामनसरा में मनाया गया बाल मेला

राजनांदगांव धामनसरा में संयुक्त स्कूल परिसर में बाल मेला आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर अध्यक्षता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती अनिता सिन्हा विशेष अतिथि सभापति जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती खुशबू साहू पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र दास वैष्णव जनपद प्रतिनिधि अभिषेक चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि कृतलाल लाल पटेल पूर्व सरपंच पुनू राम पटेल प्राचार्य अजय मसीह प्रधान पाठक नवनीत पाटिल प्रधान पाठक रोहित साहू उपसरपंच भगवानी निषाद शाला विकास समिति अध्यक्ष तिलक निषाद अध्यक्ष ग्राम विकास समिति ढालु राम पटेल शिक्षक चंदन भरतध्ज भागवत दास वैष्णव चेमन पटेल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी तैल चित्र माल्यार्पण कर शुभारंभ किया स्कूल छात्राओं ने छत्तीसगढ़ व्यंजन विभिन्न प्रकार बनाया था रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु हेमा द्वितीय कु प्रियंका तृतीय कु पुजा ड्रंईग प्रथम कु भावना द्वितीय कु दीक्षा साहु तृतीय कु सिद्दी मांडल चंद्रकांत साहू को अतिथि ने पुरुस्कार वितरण किया शिक्षक एवं ग्राम वासियों उपस्थित रहा आभार

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts