छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात, विकास और सहयोग पर हुई चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अपने-अपने राज्यों में विकास, सुशासन और नवाचार से जुड़े अनुभव साझा किए और भविष्य में आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*के “विकसित भारत” के संकल्प को पूरा करने में सभी राज्यों की साझी भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में नवाचार और सुशासन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही हैं।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने मुख्यमंत्री पटेल को “बस्तर आर्ट” और “बस्तर दशहरा” पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की, जो छत्तीसगढ़ की लोककला और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और लोकपरंपरा की सराहना की। उन्होंने राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर चल रहे विकास और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री साय को बधाई दी। दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस मुलाकात के दौरान गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच उद्योग, संस्कृति और प्रशासनिक अनुभवों के आदान-प्रदान को और सशक्त करने पर सहमति जताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts