रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस के दिन मौसम ने फिर करवट ली है। एक नवंबर को आयोजित होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम पर बारिश खलल डाल सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे धान और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दिनभर रुक-रुककर फुहारें पड़ती रहीं और दोपहर बाद तेज बारिश भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र, लालपुर के अनुसार सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रात में बूंदाबांदी भी हुई। बारिश और बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक 23.7 डिग्री दर्ज किया गया।
24 घंटे में यहां बरसे मेघा:
साल्हेवारा में सबसे ज्यादा 8 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं रेंगाखारकला, सूरजपुर और सोनहत में 6-6 सेमी, सामरी, चांदो, कुसमी, लटोरी, रामानुजगंज और प्रतापपुर में 5-5 सेमी, जबकि कुकदुर, कटघोरा, बोड़ला, दौरा कोचली और भैयाथान में 4-4 सेमी बारिश हुई।
इसके अलावा अंबिकापुर, कवर्धा, पटना, पिपरिया, रामानुजनगर, वाड्रफनगर, खड़गवां, पेंड्रारोड, छुईखदान, केल्हारी, औंधी, दुर्गकोंदुल, लोरमी और गंडई सहित कई इलाकों में 3-3 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
अक्टूबर में सामान्य से 80 फीसदी ज्यादा बारिश:
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर माह में प्रदेश में सामान्य से 80 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। अब तक कुल 106.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि सामान्य औसत 59.4 मिमी है। रायपुर जिले में ही 137.2 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 177 प्रतिशत अधिक है।
इस पोस्ट-मानसूनी बारिश से जहां मौसम ठंडा हुआ है, वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। सामान्यतः नवंबर में हल्की ठंड और शुष्क मौसम रहता है, लेकिन इस बार बारिश का सिलसिला अक्टूबर जैसा जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।





