छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मोदी ने दी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री साय ने जताया आभार — बोले, ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़’ के संकल्प को करेंगे साकार.

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति से समृद्ध यह राज्य आज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि जो क्षेत्र कभी नक्सलवाद से प्रभावित थे, वे अब विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (X)’ पर लिखा—

“छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ रहा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे कई इलाके अब विकास की प्रतिस्पर्धा में हैं। मुझे भरोसा है कि मेहनती और प्रतिभाशाली छत्तीसगढ़वासी विकसित भारत के विज़न को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।”

प्रधानमंत्री की इस शुभकामना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा—

“यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी स्नेहिल शुभकामनाओं के लिए 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से हार्दिक आभार। आपके दूरदर्शी नेतृत्व और ओजस्वी मार्गदर्शन में हमारी सरकार सुशासन के पथ पर चलते हुए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत है। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद और आपके विज़न के साथ हम ‘विकसित भारत – विकसित छत्तीसगढ़’ के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश का समापन करते हुए लिखा—

“मां भारती की जय! छत्तीसगढ़ महतारी की जय!”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts