छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में किया भव्य रोड शो, राजधानीवासियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत.

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर स्थित ब्रह्मकुमारी संस्था के शांति शिखर भवन तक प्रधानमंत्री का रोड शो अत्यंत भव्य और उत्साहपूर्ण रहा।

सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नागरिकों ने प्रधानमंत्री का स्वागत हाथ हिलाकर, बैनर और पोस्टर लहराकर किया। पूरा मार्ग “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा। हर वर्ग के लोग — महिलाएं, युवा, बच्चे — प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आए।

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री ने सबसे पहले श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में आयोजित “दिल की बात” कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने हृदय रोग से उबर चुके लगभग 2500 बच्चों और उनके परिजनों से संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का लोकार्पण किया। समारोह में उपस्थित लोगों ने पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts