छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के सीनियर लीडर और पाटन के विधायक भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी. रायपुर और भिलाई के अलग-अलग ठिकानों पर बुधवार सुबह जांच एजेंसी के अधिकारी पहुंच गए. भूपेश बघेल समेत 14 जगहों पर CBI की टीम ने दबिश दी है. उनके रायपुर और भिलाई स्थित घर पर तड़के सुबह CBI के अधिकारी पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक 3 गाड़ियों में करीब 10 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे थे. फिलहाल जांच पड़ताल जारी है. अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं. बता दें कि महादेव सट्टा एप मामले में ED के प्रतिवेदन में कई IPS अधिकारियों के नाम थे.
इन सभी से CBI के टीम पूछताछ कर रही है. इसके अलावा IAS अनिल टुटेजा, सौम्या चैरसिया, AP त्रिपाठी, विनोद वर्मा, MLA देवेंद्र यादव के निवास पर भी CBI की टीम ने दबिश दी है.
जाने किन-किन के घर सीबीआई ने दी दबिश
पूर्व CM भूपेश बघेल
MLA देवेंद्र यादव
विनोद वर्मा
OSD मनीष बंछोर
पूर्व IAS अनिल टुटेजा
IPS आनंद छाबड़ा
IPS आरिफ शेख
IPS अभिषेक पल्लव
IPS प्रशांत अग्रवाल
ASP संजय ध्रुव
ASP अभिषेक माहेश्वरी
इन मामले में हो रही कार्रवाई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में 14 स्थानों पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी. बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा एप मामले में ये कार्रवाई हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई और रायपुर के घर छापा मारा गया. आईपीएस आनंद छबड़ा, आईपीएस आरिफ शेख, आईपीएस अभिषेक पल्लव , एएसपी संजय ध्रुव के ठिकानों पर कार्रवाई हुई. महादेव सट्टा एप मामले में ईडी के प्रतिवेदन पर EOW और सीबीआई जांच कर रही है. ईडी के प्रतिवेदन में कई आईपीएस अधिकारियों के नाम सामने आए थे.