Home छत्तीसगढ़ ताजा खबर : CBI टीम पर हमला, आरोपी को पकड़ने पहुंचे अफसरों...

ताजा खबर : CBI टीम पर हमला, आरोपी को पकड़ने पहुंचे अफसरों को पीटा

झारखंड के बोकारो जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बोकारो में सीबीआई की टीम हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी के पास सीबीआई टीम के साथ मारपीट की घटना हुई. धनबाद एंटी करप्शन की टीम धनराज चौधरी नामक रिकवरी एजेंट को पकड़ने आई थी. धनराज ट्रैक्टर मालिक से ट्रैक्टर देने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था, जबकि पीड़ित ने ग्रामीण बैंक से ट्रैक्टर खरीदा था और पैसे जमा करने के बाद ट्रैक्टर रिलीज किया था.

बताया जा रहा है कि सीबीआई (CBI) टीम धनराज को पकड़कर गाड़ी में बैठाकर पूछताछ कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने आकर टीम के साथ मारपीट की. इसके बाद धनराज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की शिकायत हरला थाना में दर्ज की जा रही है. सीबीआई धनबाद जोन के एसएसपी पीके झा ने इस घटना की पुष्टि की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here