देश

चरसी था साहिल और पियक्कड़ थी मुस्कान, सौरभ का कत्ल कर 11 दिन कहां-कहां रहे कातिल, मेरठ कांड में नया खुलासा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. कई साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा, मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. इस मामले में तंत्र-मंत्र, हिमाचल और पैसों से लेकर तमाम अन्य चीजों से कनेक्शन निकला है. आइए जानते हैं ‘कातिल’ कपल हत्या करने के बाद 11 दिन तक कहां रहे और क्या कुछ किया…

2 साल बाद आया था घर
ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ राजपूत लंदन में एक बेकरी में नौकरी करता था. 2 साल बाद वह 24 फरवरी को अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 6 साल की बेटी पीहू का जन्मदिन मनाने आया था. उसने 25 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटी के जन्मदिन पर पीहू संग मुस्कान और सौरभ खूब डांस करते दिख रहे हैं. बेचारे सौरभ को क्या पता था कि जिस पत्नी के साथ वह ठुमके लगा रहा है, वहीं उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाली है.

पहले ही रच ली थी साजिश
इधर, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने का षडयंत्र पहले ही रच लिया था. इसके लिए चाकू, उस्तरा, नशीली दवाई, पॉलीथिन आदि सामान पहले ही खरीद लिया था. दोनों ने 3-4 मार्च की रात को सौरभ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने 4 मार्च को शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी. मुस्कान अपनी 5 साल की बेटी को मायके में छोड़ दिया.

5 को निकल गए थे घूमने
रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम देकर मुस्कान और साहिल शुक्ला 5 मार्च को ही घूमने हिमाचल प्रदेश चले गए. उन्होंने मेरठ से 44 हजार रुपये में टैक्सी किराए पर ली थी. वहां उन्होंने शिमला, मनाली, कसोल वैली आदि स्थानों पर मौज मस्ती की. 14 मार्च को होली के दिन मुस्कान और साहिल ने जमकर जश्न मनाया. रंगों की होली खेली. होली के दिन कसोल के एक रिसॉर्ट में मुस्कान और साहिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दूसरे को गालों से गाल लगाकर रंगते, नाचते और बेपरवाह पोज देते देखा जा सकता है.

मुस्काते चेहरे और खौफनाक कांड
मुस्कान और साहिल कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके चेहरे रंगों से भरे हुए हैं. वे धीरे-धीरे झूम रहे हैं, उनके गाल आपस में चिपके हुए हैं, जबकि साहिल, जो नशे में लग रहा है, अपने दाहिने हाथ से खुशी के इशारे कर रहा है. पीछे गाने बज रहे हैं और अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वे एक समूह के साथ होली मना रहे थे. एक दिन मुस्कान को मां का भी फोन आया था उसने टैक्सी से उतरकर बात की थी.

टैक्सी ड्राइवर का खुलासा
वहीं टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि दोनों गुरुद्वारे भी प्रसाद चढ़ाने गए थे. मुस्कान ने साहिल के लिए बर्थडे केक मंगवाया था. इसके लिए उसने ऑडियो मैसेज भेजा था. पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. बिल्कुल नहीं लग रहा था कि ये कुछ कांड करके आए हैं. कसोल में 5-6 दिन रुके. उसने यह भी बताया कि साहिल ने शराब पी थी. मगर उस समय मुस्कान ने नशा नहीं किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts