कब से लागू होगा एसी का टेंपरेचर 20-28°C करने का प्लान, पर्यावरण मंत्री ने बताया

गर्मियों में बिजली की खपत कम करने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर एयर कंडीशनर (AC) के लिए तय तापमान सीमा तय करने की बात उठती रही

Jun 27, 2025 - 09:28
Jun 27, 2025 - 09:28
 0
कब से लागू होगा एसी का टेंपरेचर 20-28°C करने का प्लान, पर्यावरण मंत्री ने बताया
यह समाचार सुनें
0:00
गर्मियों में बिजली की खपत कम करने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर एयर कंडीशनर (AC) के लिए तय तापमान सीमा तय करने की बात उठती रही है. बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि केंद्र सरकार जल्द ही एयर कंडीशनर (AC) के तापमान को 20 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच तय करने जा रही है. हालांकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने साफ कर दिया है कि फिलहाल सरकार ऐसी कोई योजना लागू नहीं कर रही है. इस बयान से साफ है कि फिलहाल आम जनता को अपने एसी का टेंपरेचर सेट करने की पूरी आजादी होगी. भारत जलवायु शिखर सम्मेलन में जब मंत्री से पूछा गया कि क्या सरकार इस नियम को लागू करने पर विचार कर रही है, तो उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसा कोई तत्काल कदम नहीं उठाया जाएगा. उनका जवाब था, “ऐसी कोई स्थिति 2050 के बाद ही आ सकती है.” फिलहाल लोगों को मिलेगी राहत उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह तुरंत होगा, समय के साथ इसके लिए धीरे-धीरे क्षमताएं बनाई जाएंगी.” यादव ने कहा कि जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करना राष्ट्रीय परिस्थितियों और CBDR-RC प्रिंसिपल के मुताबिक किया जाना चाहिए. मनोहर लाल ने दिया था बयान इसी महीने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि भारत में एयर कंडीशनर जल्द ही 20 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस की सीमा के भीतर काम करेंगे और इसे जरूरी बनाया जाएगा. देशभर में गर्मी चरम पर यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में गर्मी चरम पर है और AC की खपत तेजी से बढ़ रही है. बिजली की डिमांड भी रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com