इस बार कुछ ऐसी रची गई साजिश, स्‍नीफर डॉग्‍स को भी पकड़ने में आ जाए पसीना, लेकिन यह एक गलती...

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर ड्रग तस्करों की चालाकी कस्टम्स विभाग की सतर्कता के सामने बेकार साबित हुई. इस बार तस्करों ने ऐस

Jun 8, 2025 - 02:18
Jun 8, 2025 - 02:18
 0
इस बार कुछ ऐसी रची गई साजिश, स्‍नीफर डॉग्‍स को भी पकड़ने में आ जाए पसीना, लेकिन यह एक गलती...
यह समाचार सुनें
0:00
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर ड्रग तस्करों की चालाकी कस्टम्स विभाग की सतर्कता के सामने बेकार साबित हुई. इस बार तस्करों ने ऐसी साजिश रची थी कि स्निफर डॉग्स भी पसीना-पसीना हो जाएं, लेकिन एक छोटी-सी गलती ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम्स अधिकारियों ने बैंकॉक से दिल्ली आने वाले फ्लाइट नंबर टीजी-323 के एक भारतीय यात्री को पकड़ा, जिसके पास से 2.971 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ है. बरामद गांजे की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी गई है. साजिश का नया तरीका कस्टम्स अधिकारियों के मुताबिक, तस्कर ने गांजे को छिपाने के लिए गजब की तरकीब अपनाई थी. 20 पॉलिथीन पैकेटों में भरे हाइड्रोपोनिक गांजे को ट्रॉली बैग की दोहरी तह में इस तरह छिपाया गया था कि सामान्य जांच में पकड़ना मुश्किल था. गांजे के पैकेट्स की एयर टाइट पैकिंग की गई थी, ताकि स्निफर डॉग्स इसकी गंध न सूंघ सकें.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com