बदला 148 साल का टेस्ट इतिहास, जसप्रीत बुमराह ने विकटों की 'डबल सेंचुरी' से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक नहीं कर पाया कोई गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने विकटों की डबल सेंचुरी पूरी की. ऑस्ट्रेलिया के

Dec 29, 2024 - 00:02
Dec 29, 2024 - 00:02
 0
बदला 148 साल का टेस्ट इतिहास, जसप्रीत बुमराह ने विकटों की 'डबल सेंचुरी' से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक नहीं कर पाया कोई गेंदबाज
यह समाचार सुनें
0:00
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने विकटों की डबल सेंचुरी पूरी की. ऑस्ट्रेलिया के टॉप फॉर्म बल्लेबाज ट्रैविस हेड को दूसरी पारी में आउट करते हुए जसप्रीत बुमराह ने यह खास उपलब्धि हासिल की. टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में जो आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया वो भारतीय धुरंधर ने कर दिखाया. टेस्ट में 20 से कम की औसत से 200 या इससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले बुमराह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं.
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए एक बार फिर से वही कर दिखाया जिसकी उनसे हर एक भारतीय फैन को उम्मीद रहती है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारत को पहला विकेट सैम कोस्टांस के रूप में दिलाने वाले इस गेंदबाज ने टॉप फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड को चलता करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. पहली पारी में बिना खाता खोले भेजा और दूसरी पारी में भी ऐसा ही कमाल कर दिखाया. टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अपना दूसरा विकेट लेने के साथ ही इस फॉर्मेट में विकटों की डबल सेंचुरी पूरी की. दुनिया का कोई भी गेंदबाज जिसने 200 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं उसने 20 से कम की औसत से विकेट नहीं हासिल किए. जसप्रीत बुमराह दुनिया के पहले ऐसा गेंदबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल ने 376 विकेट हासिल किए हैं और उनका औसत 20.94 का है. जसप्रीत बुमराह का टेस्ट रिकॉर्ड अपने करियर का महज 44वां टेस्ट खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट लेने के लिए हर विकेट पर 20 से भी कम रन खर्चे हैं. मैल्कम मार्शल को सबसे कंजूस गेंदबाज माना जाता था लेकिन उन्होंने भी प्रति विकेट 20 से ज्यादा रन दिए. वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज गेंदबाज जोएल गार्नर 20.97 की औसत से 58 टेस्ट में 259 विकेट लिए थे.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com