वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विराट कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इस मैच से ज्यादा चर्चा एक ऐसे बच्चे की हो रही है, जो हूबहू विराट के बचपन जैसा दिखता है। सोशल मीडिया पर ‘मिनी विराट’ के नाम से वायरल हुआ यह बच्चा टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगातार नजर आ रहा था और अब उसने विराट के साथ हुई अपनी पहली बातचीत का खुलासा किया है।
प्रैक्टिस सेशन में पड़ी विराट की नजर
यह बच्चा उन बॉल बॉयज में शामिल था, जो भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस के समय मैदान के पास खड़े रहते हैं। इसी दौरान विराट की नजर अपने हमशक्ल पर पड़ी। विराट न सिर्फ हैरान रह गए, बल्कि उन्होंने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया, उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। यह पूरा लम्हा कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
‘मैंने विराट को नाम लेकर बुलाया’
वायरल इंटरव्यू में बच्चे ने बताया कि उसने विराट कोहली को नाम लेकर आवाज दी। विराट ने पलटकर देखा, मुस्कुराए और कहा कि थोड़ी देर में आते हैं। इसके बाद विराट ने रोहित शर्मा को आवाज देकर मजाक में कहा, “ओए, उधर देख, मेरा डुप्लीकेट बैठा है।” बच्चे के मुताबिक, विराट उसे प्यार से ‘छोटा चीकू’ कह रहे थे।
‘उनका औरा कमाल का है’
बच्चे ने आगे कहा कि विराट का स्टाइल और उनका औरा बेहद खास है। उसने प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली और रोहित शर्मा से मुलाकात की। उस समय विराट ब्रॉडकास्टर के लिए फोटोशूट कराकर लौट रहे थे और तीन बच्चे उनके पास पहुंचे थे—एक विराट, एक रोहित और एक शुभमन गिल के नाम वाली जर्सी पहने हुए।
विराट और ‘मिनी विराट’ की यह मुलाकात फैंस के लिए किसी यादगार पल से कम नहीं रही, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।





