मध्यप्रदेश

एमपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती: सामूहिक नकल पर पूरे केंद्र की परीक्षा होगी निरस्त, नकल करने पर 3 साल की जेल

भोपाल। मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साफ कर दिया है कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल पाई जाती है, तो उस पूरे केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी।

निर्देशों के अनुसार, परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। नकल करते पाए जाने वाले परीक्षार्थियों को 3 साल तक की जेल या 5 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है। इतना ही नहीं, यदि कोई व्यक्ति छात्रों को नकल में सहायता करता है, तो उसके खिलाफ भी 3 साल की जेल का प्रावधान रखा गया है।

बता दें कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 10 फरवरी से 7 मार्च 2026 के बीच कराई जाएगी। दोनों ही परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts