रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार देर रात एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई। भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) की पार्किंग में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई, जिससे देखते ही देखते 5 बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इस घटना से बस संचालकों में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात पार्किंग क्षेत्र से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग तेजी से फैलती गई और पास में खड़ी अन्य बसें भी इसकी चपेट में आ गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन से घटना के वीडियो भी रिकॉर्ड किए, जिनमें बसें धू-धू कर जलती दिखाई दे रही हैं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सभी प्रभावित बसें पूरी तरह नष्ट हो चुकी थीं।
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





