टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश टीम के मुकाबलों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले अपने मैच भारत के बाहर कराने की मांग की थी और इसके लिए ICC को पत्र भी लिखा गया था। हालांकि, अब संकेत मिल रहे हैं कि मैच भारत में ही किसी वैकल्पिक वेन्यू पर कराए जा सकते हैं।
चेन्नई और तिरुवनंतपुरम बने मजबूत विकल्प
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI और ICC मिलकर भारत में ही वेन्यू तलाश रहे हैं। इस कड़ी में Tamil Nadu Cricket Association और Kerala Cricket Association से बातचीत हुई है। चर्चा है कि बांग्लादेश के मुकाबले चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में शिफ्ट किए जा सकते हैं।
चेपॉक में पहले से तय हैं 7 मुकाबले
रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में पहले से 7 मैच निर्धारित हैं, जिनमें भारत–ऑस्ट्रेलिया का संभावित सुपर-8 मुकाबला भी शामिल है। TNCA ने ICC और BCCI को भरोसा दिलाया है कि उनके पास आठ पिचें उपलब्ध हैं और मैचों के आयोजन में कोई दिक्कत नहीं होगी।
ग्रुप सी में है बांग्लादेश, शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, उनका पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है। इसके बाद 9 और 14 फरवरी को इसी मैदान पर इटली और इंग्लैंड से मुकाबले तय हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ निर्धारित है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ICC और BCCI इस शेड्यूल में कितना बदलाव करते हैं। आने वाले दिनों में बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू को लेकर आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।





