छत्तीसगढ़

स्वामी विवेकानंद जयंती पर दंतेवाड़ा में गूंजा उत्साह |

बच्चों की जोशीली रैली ने बिखेरी देशभक्ति की चमक |

नितेश मार्क/भास्कर दूत
दंतेवाड़ा,स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दंतेवाड़ा जिले में भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली बच्चों ने पूरे जोश, अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लेकर स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया।
रैली शहर के सरस्वती शिशु मंदिर से प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां बच्चों ने हाथों में स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी विचारों से सजे बैनर-पोस्टर लेकर नारे लगाए। “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” जैसे नारों से वातावरण प्रेरणामय हो उठा। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और गर्व साफ झलक रहा था।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों और युवाओं के लिए दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है और उनके विचार राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव हैं।
रैली के समापन पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति और सामाजिक एकता का संदेश दिया। आयोजन ने न केवल बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन का संचार किया, बल्कि पूरे दंतेवाड़ा में उत्सव और प्रेरणा का माहौल बना दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts