अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप प्रशासन ने रूस के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दी है, जिसका असर भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर पड़ सकता है। प्रस्तावित बिल के तहत रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिका 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का प्रावधान कर रहा है।
अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंधों से जुड़े इस विधेयक को हरी झंडी दे दी है। उनका कहना है कि कम कीमत पर रूसी तेल खरीदकर ये देश रूस की युद्ध क्षमता को मजबूत कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका आर्थिक दबाव बनाना चाहता है।
इस प्रस्ताव के लागू होने पर भारत, चीन और ब्राजील को अमेरिका को होने वाले निर्यात पर भारी अतिरिक्त कर चुकाना पड़ सकता है। फिलहाल भारत पर अमेरिका करीब 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाता है, लेकिन नया बिल इसे कई गुना बढ़ा सकता है।
हालांकि, ट्रंप प्रशासन की मंजूरी के बावजूद यह विधेयक अभी अमेरिकी संसद से पारित नहीं हुआ है। अगले सप्ताह इस पर मतदान होने की संभावना है।





