छत्तीसगढ़

तीन दिन से लापता आश्रम अधीक्षक….पियून के भरोसे चल रहा पूरा आश्रम

 

नितेश मार्क/रिपोर्ट
दंतेवाड़ा के बड़े सुरोखी आश्रम में प्रशासनिक लापरवाही उजागर
दंतेवाड़ा जिले की ग्राम बड़े सुरोखी स्थित आश्रम में गंभीर प्रशासनिक लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आश्रम अधीक्षक पिछले तीन दिनों से नदारद हैं, जिससे आश्रम की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। हैरानी की बात यह है कि इतने महत्वपूर्ण संस्थान की जिम्मेदारी फिलहाल सिर्फ एक पियून के भरोसे छोड़ दी गई है।
आश्रम में रह रहे बच्चों की देखरेख, भोजन, साफ-सफाई और अनुशासन जैसी अहम व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस स्थिति को लेकर गहरा रोष है। उनका कहना है कि बच्चों के भविष्य और सुरक्षा से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है, फिर भी संबंधित अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे।
सूत्रों के अनुसार, अधीक्षक की अनुपस्थिति की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और न ही जवाबदेही तय हुई है। जब भास्कर दूत की टीम वहां पहुंची तो अधीक्षक नही मिले
चपरासी और बच्चो से पूछा गया की अध्यक्ष कहाँ गये तो उन्होंने ने कहा घर गये है और हमने भी उनसे फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तत्काल जांच करना चाहिए सवाल यह उठता है कि अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर नदारद अधीक्षक पर कार्रवाई की जाए और आश्रम में स्थायी व जिम्मेदार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर कोई खतरा न बने।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts