देश

5 जनवरी से कांग्रेस का ‘मनरेगा बचाओ अभियान’, CWC बैठक के बाद खरगे का ऐलान

नई दिल्ली। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह 5 जनवरी 2026 से देशभर में ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरू करेगी। यह अभियान केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) को समाप्त कर उसकी जगह नया ग्रामीण रोजगार ढांचा लागू करने के फैसले के विरोध में चलाया जाएगा। यह जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद दी।

खरगे ने बताया कि CWC में विस्तृत चर्चा के बाद पार्टी ने तय किया है कि राज्य इकाइयों और कार्यकर्ताओं को पूरे देश में इस मुद्दे पर सक्रिय रूप से लोगों के बीच जाने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जनसंपर्क, रैलियां और अन्य लोकतांत्रिक विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण रोजगार अधिकारों पर पड़ने वाले असर को उजागर किया जा सके।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम UPA सरकार का एक दूरदर्शी कानून था, जिसे दुनियाभर में सराहना मिली। उनके अनुसार, इस योजना ने ग्रामीण भारत को रोजगार और आजीविका की सुरक्षा दी, इसी वजह से इसका नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया।

खरगे ने आरोप लगाया कि संसद द्वारा हाल ही में पारित विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 के जरिए MGNREGA को खत्म कर दिया गया है और उसकी जगह नया ढांचा लाया गया है, जो ग्रामीण मजदूरों के हितों को कमजोर करता है। कांग्रेस का कहना है कि उसका अभियान इसी फैसले के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा करने का प्रयास होगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 5 जनवरी से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करने और अभियान की रूपरेखा को अंतिम रूप देने पर जोर दिया जाएगा, ताकि यह देशव्यापी आंदोलन प्रभावी ढंग से चलाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts