मनोरंजन

‘सात समुंदर पार’ के रीमिक्स पर भड़के आनंद बख्शी के बेटे, क्रेडिट्स को लेकर जताई नाराजगी

फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज से पहले इसके गाने ‘सात समुंदर पार 2.0’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स इस रीमिक्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं अब दिग्गज गीतकार आनंद बख्शी के बेटे राकेश आनंद बख्शी ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने सुपरहिट गाने ‘सात समुंदर पार’ का नया रीमिक्स वर्जन पेश किया है। यह ओरिजिनल गाना विश्वत्मा का हिस्सा था, जिसमें सनी देओल और दिव्या भारती नजर आए थे। इस गाने का संगीत विजू शाह ने तैयार किया था और इसे साधना सरगम ने गाया था।

राकेश आनंद बख्शी ने इंस्टाग्राम पर नए रीमिक्स के क्रेडिट्स को लेकर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि रीमिक्स में कुछ पंक्तियां जोड़ने वाले कलाकार को मूल गीतकार के बराबर श्रेय देना गलत है। उन्होंने लिखा कि आज के डिजिटल दौर में क्रेडिट्स को सुधारना मुश्किल नहीं है और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि नए गाने के बोल मूल गीत की भावना से मेल नहीं खाते और उसकी खूबसूरती को नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि, उन्होंने सिंगर की धीमी आवाज में गाने की कोशिश की सराहना भी की, लेकिन लिरिक्स से असहमति जताई।

गौरतलब है कि समीर विद्वान्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ‘सात समुंदर पार’ का यह रीमिक्स चर्चा और विवाद का कारण बन गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts