खेल

खत्म हुआ जॉन सीना का WWE सफर, 20 साल बाद पहली बार किया टैप आउट

WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला हार के साथ समाप्त किया। सैटरडे नाइट मेन इवेंट में उनका सामना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुंथर से हुआ, जहां रिंग जनरल ने सीना को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया। यह पल इसलिए ऐतिहासिक बन गया क्योंकि करीब 20 साल के WWE करियर में यह पहली बार था जब जॉन सीना ने किसी मैच में हार मानते हुए टैप आउट किया।

इस खास रात को WWE ने जश्न और सम्मान में बदल दिया। एरीना में कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम जैसे सीना के पुराने प्रतिद्वंद्वी मौजूद थे। वहीं, हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैककूल और ट्रिश स्ट्रेटस भी रिंग साइड पर नजर आईं। द रॉक, केन समेत कई WWE दिग्गजों ने वीडियो संदेश के जरिए सीना को उनके आखिरी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं। शो के दौरान दिखाए गए वीडियो पैकेज में सीना के संघर्ष, उपलब्धियों और ऐतिहासिक करियर की झलक दिखाई गई।

17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की एंट्री के साथ ही पूरा एरीना तालियों और नारों से गूंज उठा। मैच की शुरुआत से ही गुंथर का दबदबा दिखा, हालांकि सीना ने फाइव-नकल शफल और STF लगाकर वापसी की कोशिश की। बाद में ‘सुपर सीना’ अंदाज में उन्होंने AA मूव लगाकर पिन किया, लेकिन गुंथर हर बार दो काउंट पर किक आउट करते रहे। अंत में गुंथर के स्लीपर लॉक के सामने सीना ज्यादा देर टिक नहीं पाए और उन्हें टैप आउट करना पड़ा, जिससे फैंस मायूस हो गए।

मैच के बाद माहौल पूरी तरह भावुक हो गया। WWE के कई रेसलर्स रिंग के पास आ गए और तालियों के बीच जॉन सीना को विदाई दी गई। सीना ने दर्शकों का धन्यवाद करते हुए रिंग में अपने बूट्स उतारकर रख दिए, जो उनके रिटायरमेंट का प्रतीक माना जाता है। कैमरे को सैल्यूट करते हुए उन्होंने कहा, “इतने साल आप सभी की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही, धन्यवाद।” इसके बाद जॉन सीना रिंग से बाहर चले गए और WWE का एक सुनहरा अध्याय समाप्त हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts