राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के सेंदरी गांव का सरकारी हाई स्कूल अब पूरे प्रदेश में एक नई पहचान बना रहा है। यहां शिक्षकों की मेहनत से विकसित किया गया राज्य का पहला ‘मैथ्स पार्क’ बच्चों को गणित सीखने का बिल्कुल नया और मज़ेदार अनुभव दे रहा है।
पहले नक्सल प्रभावित माने जाने वाले इस क्षेत्र में अब शिक्षा के आधुनिक और रचनात्मक प्रयोग हो रहे हैं। इस अभिनव पार्क में छात्र मॉडल, गेम और गतिविधियों की मदद से गणित को खेल-खेल में समझ रहे हैं। कठिन माने जाने वाले सिद्धांत, आकृतियाँ और थ्योरम अब बच्चों के लिए रोचक हो गए हैं। वैदिक गणित की तकनीकों के कारण बच्चे तेज और सटीक कैलकुलेशन कर पा रहे हैं, जिससे गणित का डर भी खत्म हो रहा है।
सबसे खास बात यह है कि इस पार्क के निर्माण में किसी सरकारी फंड का उपयोग नहीं किया गया। स्कूल के शिक्षकों ने अपनी कमाई से लगभग 10 लाख रुपये जुटाकर इसे तैयार किया। गणित शिक्षक गोकुल जांघेल इस पहल के प्रमुख प्रेरक रहे, जिनका कहना है कि यह पार्क ग्रामीण बच्चों को सरल तरीकों से गणित समझाने और उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए बनाया गया है।
यह मॉडल अब पूरे राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।





