हाल ही में कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की हल्दी सेरेमनी में खुशी का माहौल छाया रहा। अपनी व्यस्त फिल्म शेड्यूल के बावजूद, कार्तिक ने बहन के प्री-वेडिंग फंक्शन में जमकर धमाल मचाया। येलो कुर्ता और व्हाइट पायजामा में कार्तिक ने डांस किया, फूलों की पंखुड़ियाँ बिखेरी और ढोल पर भी खूब थिरके।
इस दौरान उन्होंने अपनी बहन के नाम का हाथ से बना ‘टिक्की’ टैटू फ्लॉन्ट किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनका ‘कजरा रे’ पर थिरकते हुए और हल्दी लगाते हुए वीडियो वायरल हो गया। फंक्शन ग्वालियर में हुआ, जहां परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे।
वर्क फ्रंट पर कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं। फिल्म में वे अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे और इसे इस क्रिसमस बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा।





