रायपुर में भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इनिंग ब्रेक के दौरान दोनों बाउंड्री लाइन के पास बात करते दिखे, तभी पंत ने रोहित की आंख से गिरी एक पलक को नोटिस किया।
पंत ने वह पलक अपने हाथ पर लेकर रोहित को देते हुए कहा कि वे एक ‘विश’ मांगें। रोहित ने भी मुस्कुराते हुए तुरंत विश मांग ली। यह हल्का-फुल्का पल फैंस को इतना पसंद आया कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 358 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 49.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। रोहित इस मैच में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए।
इसी मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी का भी लॉन्च हुआ। रोहित शर्मा के साथ बीसीसीआई अधिकारियों और तिलक वर्मा ने नई जर्सी पेश की। भारत अगले साल फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने खिताब का बचाव करेगा, जहां पहला मुकाबला यूएसए और बड़ा मैच 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।





