मध्यप्रदेश

जबलपुर में गूंजा गीता पाठ, 5100 छात्रों ने एक साथ किया सामूहिक वाचन

जबलपुर में गीता जयंती के अवसर पर भव्य गीता महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के करीब 5100 स्कूली छात्रों ने एक साथ श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ कर ऐतिहासिक दृश्य प्रस्तुत किया। अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चों ने गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक वाचन कर सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश दिया।

मॉडल हाई स्कूल परिसर में हुए इस आयोजन में सुबह से ही बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंच पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम की महापौर और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अधिकारियों ने बच्चों की सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि गीता जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाला अद्वितीय ग्रंथ है और इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने एक साथ श्लोकों का उच्चारण कर माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। कई विद्यार्थियों ने श्लोकों के अर्थ और उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को भी साझा किया। शिक्षकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और नैतिक मूल्यों के प्रति रुचि बढ़ाना है।
जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी बच्चों के साथ बैठकर पूरे आयोजन का हिस्सा बने। कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ और “भारत माता की जय” के नारों के साथ किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts